राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन का टीजर हुआ रिलीज

0
571

अमित वी मसुरकर के निर्देशन में बनी अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन का पहला टीजर हाल ही में लाँच हुआ। इरोस इंटरनैशनल और आनंद एल राय द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म मनीष मुन्द्रा ने निर्मित की है।

फिल्म मे न्यूटन कुमार के अनोखे किरदार में राजकुमार राव नजर आनेवाले हैं। 67 वे बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ है। इस समारोह में फिल्म को सीआयसीएई पुरस्कार से भी नवाजा गया ।

अमित मसुरकर द्वारा लिखी और निर्देशित हुई इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा और रघुवीर यादव भी नजर आनेवाले हैं। इरोस इंटरनेशनल और आनंद एल राय द्वारा प्रस्तुत और मनीष मुन्द्रा द्वारा निर्मित फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होनेवाली हैं।