तेलुगू में भी बनेगी इत्तेफाक

0
587

शुक्रवार को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘इत्तेफाक’ को साउथ में तेलुगू में रिमेक किया जाएगा। इस बात के संकेत बीआर चोपड़ा के बैनर से जुड़े सूत्रों ने दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, हैदराबाद के एक बड़े फिल्म स्टूडियो से इस बारे में बातचीत जारी है और इसे लेकर अच्छे संकेत मिले हैं।

50 साल पहले बीआर के बैनर में बनी इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था और इसकी मुख्य भूमिकाओं में राजेश खन्ना और नंदा थे। बीआर के साथ 50 साल बाद इस फिल्म के रीमेक में सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी के साथ अक्षय खन्ना हैं, जो एक पुलिस अधिकारी के रोल में हैं। इस फिल्म के निर्माण में बीआर के साथ करण जौहर की फिल्म कंपनी धर्मा प्रोडक्शन और शाहरुख खान की फिल्म कंपनी रेडचिल्ली भी पार्टनर हैं।

पुरानी इत्तेफाक में न तो कोई गाना था और न ही कोई इंटरवल था। नई इत्तेफाक में प्रकाश मेहरा की फिल्म नमक हलाल के गाने रात बाकी बात बाकी… को आइटम सांग के तौर पर इस्तेमाल किया है, लेकिन टीम के मुताबिक, इस गाने का इस्तेमाल सिर्फ प्रमोशन में किया जा रहा है।