चैती मेले की कमाई ने बनाया परिवारों को खून का प्यासा

0
991
पण्डा परिवार की आपसी रंजीश अब खुनी संघर्ष का रुप लेने लगी है। लाभ कमाने के लालच में मां बाल सुन्दरी के पुरोहितों में जंग का आगाज भले ही काफी दिन पहले हो चुका था, मगर अब तक मुंह जुबानी चलने वाली जंग खुन की प्यासी होने लगी है।वन्दना पण्डा और उसके बेटे की लगातार मेले में बडती गुण्डागर्दी से जहां दुकानदार और भक्त परेशान है जिसको लेकर परिवार की बढती रंजीश के चलते रविवार देर सांय दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।जिसमें दो महिलाए गम्भीर रुप से घायल भी हो गयी है, जिनको सरकारी में प्राथमिक उपचार के बाद छोड दिया गया। वहीं महिलाओं ने काशीपुर, कटोरातला चौकी में मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की, वहीं आरोपी वंदना अग्निहोत्री ने भी दुसरी ओर से मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही की बात कहीं। पण्डा परिवार के बीच छिडी ये जंग जहां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, वहीं दोनों पक्षों की इस जंग से मेले की व्यवस्था बिगडती जा रही हैं जिसका खामियाजा यहां आने वाले भक्तों और व्यापारियों को उठाना पड रहा है।