जाम से निजात को शहर में 93 अस्थायी पार्किंग चिन्हित

0
577

राजधानी में ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने और दूनवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए दून पुलिस ने नए प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। शहर में 93 स्थान इसके लिए चिन्हित किए गए हैं।

राजधानी दून में अब जाम की समस्या आम बात है। आए दिन जाम की वजह से दून की इमेज पर भी असर पड़ रहा है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस द्वारा आए दिन शहर में जाम से निजात दिलाने के लिए नए-नए प्लान पर काम किया जा रहा है। कई जगह पर दूनवासियों को राहत भी मिली है। लेकिन अब भी बड़ी समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है। एडीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने भी दून पुलिस को ट्रैफिक का नया प्लान बनाकर ट्रैफिक को दुरस्त करने के निर्देश दिए हैं। जिसको लेकर कप्तान और एसपी ट्रैफिक लगातार प्लान पर काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में शहर में 93 स्पॉट चिन्हित कर अस्थायी पार्किंग बनाई गई है।

अलग-अलग क्षेत्रों में चिन्हित किए स्थान
एसपी ट्रैफिक धीरेन्द्र गुंज्याल ने बताया कि राजपुर रोड पर 72, चकराता रोड पर 21 स्थान चिन्हित किए गए हैं। जहां पर डाइगनल तरीके से अस्थायी पार्किंग की जा रही है। इसके अलावा ईसी रोड पर पैरेलल पार्किंग शुरू की गई है। जिससे सड़क किनारे गाडिय़ां भी खड़ी हो सके और जाम भी न लग पाए। इसके अलावा एसपी ट्रैफिक ने बताया कि मॉल के बाहर अब बेवजह गाड़ी पार्क नहीं की जा सकेंगी। पार्किंग भर जाने की स्थिति में सड़क किनारे डाइगनल तरीके से पार्किंग करवाई जा सकेंगी। जिसके लिए नए गाइडलाइन जारी की गई है।