विधानसभा सत्र रहा हंगामे भरा

0
1035

गैरसैण विधानसभा सत्र को लेकर आज विपक्ष ने गैरसैण में राजधानी बनाये जाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया गैरसैण में सत्र सुरु होने के बाद राजधानी के मुद्दे को लेकर भाजपा के कुछ विधायको ने हंगामा शुरु किया लेकिन विधानसभा अध्य्क्ष ने उनकी बात को प्रश्न काल के बाद सुने जाने की बात कही जिस के बाद गैरसैण में प्रश्न काल शुरु हुआ जहां शिक्षा,परिवहन,सहित कई दूसरे विभाग के सवालो का जवाब सरकार के मंत्री देते नज़र आये।

सदन में प्रश्न काल के बाद विपक्ष ने ज़िलों की माग को लेकर हंगामा शुरु कर दिया, विपक्ष के विधायक हंगामा करते हुए वेळ में आ गए और काफी देर तक विधानसभा अध्यक्ष विपक्षी विधयाको को अपनी जगह पर बैठने का अनुरोध करते रहे लेकिन विपक्ष के विधायकों ने उनकी बात को नहीं सुना हंगामे के बीच ही सरकार ने कई विधयेक सदन के पटल पर रख कर पास करवा लिए। नेता सदन ने विधानसभा में बोलते हुए कहा की सरकार विकास कार्यो के साथ साथ जनहित के मामलो पर अपना काम कर रही है लेकिन विपक्ष गैरसैण में अपनी राजनैतिक बयान बाज़ी को जिस तरह अंजाम दे रहा है वो कही भी जनहित नज़र नहीं आता 

उधर नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने कहा कि भाजपा सदन में सरकार के समक्ष राजधानी के मसले पर अपनी बात स्पष्ट कर चुकी है और विपक्ष सरकार के राजधानी के हर फैसले का समर्थन करेगी, हालाकिं भट्ट ने सरकार पर गैरसैण के नाम से राजनीति करने की बात कही।

प्रश्नकाल के बाद सदन की कार्यवाही 03 बजे तक के लिए स्थगित की गयी, इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो भाजपा ने नियम 310 के तहत राजधानी गैरसैण को लेकर चर्चा कराने की मांग की। जिसको विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से नामंजूर कर दिया गया। इससे नाराज विपक्ष ने सदन में हंगामा किया और सदन का बहिष्कार कर 18 नवम्बर की सदन की कार्यवाही में भी हिस्सा नहीं लेने की बात कही।

सदन से विपक्ष के वाक् आउट के बाद सरकार ने  सदन में सरकारी काम निपटाये और कई विधेयक को सदन के पटल पर रखा। इसके बाद सदन 04 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सदन जब 04 बजे शुरू हुआ तो वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश ने 1507 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा। इसके बाद सदन की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया