एटीएम की लंबी लाइनें और कैश कम, कैसे होगा गुजारा?

0
1261

नेशविला रोड स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम का आलम कुछ ऐसा था कि बैंककर्मी ने कैश डाला भी नहीं था की पैसे निकालने वालों की लाइन तैयार हो गई थी। आते जाते जो भी एटीएम के बाहर लाइन देखता वो अपनी गाड़ी सड़क के किनारे लगा कर लाइन में खड़ा हो जाता। हर किसी के जुबान पर बस यही बोल थे कि हे भगवान हमारा नंबर आने तक कैश न खत्म हो। आज लगभग 70-80 लोगों ने एटीएम से पैसे निकाले। एक एटीएम कार्ड से केवल दो हजार ही निकल रहे थे तभी शायद इतने लोगों ने पैसे निकाल लिए। हर किसी को ये भी डर था की कल रविवार है तो कल कैश मिलना मुश्किल हैं तो आज चाहें घंटो लाइन में खड़ा रहना पड़े वो रह लेंगे पर कैश लेकर ही जाऐंगे। कल देहरादून के लगभग सभी बैंक आउट आफ कैश हो गए थे और एटीएम भी खाली थे ऐसे में किसी भी एटीएम में पैसे होना बिल्कुल ऐसा है मानों डूबते को तिनके का सहारा। लाइन में खड़ी कुछ छात्राओं ने बताया की 500-1000 के नोट बंद होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा क्योंकि सुबह उन्हें कालेज जाना होता है और जब तक वो वापस आती हैं लगभग सभी एटीएम में कैश खत्म हो जाता है, पर फिर भी वो सरकार के साथ हैं। लाइन में खड़ी बी.एसी.सी की छात्रा अर्पिता नेगी ने कहा की बदलाव कभी भी आसान नहीं होता ऐसे में पूरे देश को धैर्य से काम लेना होगा।