रुद्रपुर में पकड़ी गई डेढ सौ लीटर अंग्रेजी शराब

0
1107

आबकारी विभाग की टीम ने उधमसिंह नगर जनपद स्थित नानकमत्ता के गांव पिछली भुसरी में छापा मार कर डेढ़ सौ लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। शराब की कीमत साढ़े पांच लाख बताई जा रही है। आबकारी आयुक्त केके कांडपाल के नेतृत्व में टीम ने नानकमत्ता में छापेमारी की। इस दौरान उन्हें एक घर के पीछे पुआल के तीन ढेरों में अरुणाचल प्रदेश में बेचे जाने वाली गोवा ब्रांड की अंग्रेजी शराब की पेटिया मिली। आबकारी विभाग ने शराब की पेटियों को कब्जे में ले लिया। आबकारी विभाग तस्करों की तलाश में जुटी है।