हरिद्वार। हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना करने वाले महामहिम रामनाथ कोविंद देश के चौथे राष्ट्रपति हैं। इनसे पूर्व डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद देश के पहले राष्ट्रपति थे, जिन्होंने हरकी पैड़ी पहुंचकर मां गंगा की पूजा अर्चना की थी। उनके बाद राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह और पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी हरकी पैड़ी पर पूजा अर्चना कर मां गंगा का आशीर्वाद हासिल कर चुके हैं।
गंगा सभा के पदाधिकारी गांधीवादी पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि हरिद्वार के लिए गौरव की बात है कि महामहिम राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद मां गंगा की पूजा करने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब 15 मिनट का कार्यक्रम निर्धारित है। इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद गंगा सभा के कार्यालय में उनका अभिनंदन किया जायेगा। उनको रुद्राक्ष की माला भेंट की जायेगी। शाल ओढ़ाकर उनका सम्मानित किया जायेगा। पवित्र गंगाजल दी जाएगी। महमहिम को अभिनंदन पत्र दिया जाएगा।
इस दौरान गंगा सभा के सम्मति पुस्तिका में महामहिम राष्ट्रपति के भाव अंकित कराए जाएंगे। पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, ज्ञानी जैल सिंह और पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी अपने भाव अंकित कर चुके हैं। राष्ट्रपति के स्वागत के लिये गंगा सभा की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।