हेमा मालिनी के गोदाम में चोरी की वारदात

0
729

अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी के गोदाम में चोरी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के अंधेरी में स्थित हेमा मालिनी के गोदाम से काफी कीमती समान चोरी हो गया, जिसकी कीमत 90,000 के लगभग बताई गई है।

जुहू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है और पुलिस ने इसकी जांच शुरु कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को वहां काम करने वाले एक नौकर पर शक है, जो चोरी की वारदात के बाद से गायब बताया जा रहा है। हेमा मालिनी इन दिनों देश में नहीं हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, वे मास्को में हो रहे भारतीय फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए गई हैं। चोरी की घटना हेमा मालिनी के मैनेजर को पता चली और मैनेजर ने ही पुलिस में मामला दर्ज कराया।

कहा जाता है कि इस गोदाम में हेमा मालिनी द्वारा शोज में इस्तेमाल होने वाले ड्रेसेज और ज्वैलरी का काफी सामान रखा हुआ था, जिसे चोरी किया गया। हेमा मालिनी रविवार को मुंबई लौट रही है।