राजस्थान की यात्रा में चार चाँद लगाए ये अनुभव

0
1067

राजस्थान में एक अलग ही जादू है, वहाँ के महल, राजा रजवाड़ो की कहानियाँ हर किसी ने सुनी व पढ़ी है। राजस्थान ने अपनी एक अलग और अनोखी छाप यात्रियों के बीच छोड़ी है जिसकी वजह से सभी अपने छुट्टियों के दिनों में एक न एक बार राजस्थान की यात्रा करना पसंद करते ही हैं। यही कारण है कि इसे भारत के टॉप पर्यटक स्थलों की सूचि में शामिल किया गया है। आप सोच रहे होंगे आखिर ऐसी क्या दिलचस्प बात है राजस्थान में? ऐसा क्या छुपा हुआ आकर्षण है जो लोगों को अपनी ओर आने को लालायित करता है? कौन सी ऐसी चीज़ है जो इसे बाकि पर्यटक स्थलों से अलग बनाती है? इन सारे सवालों के जवाब आपको तब मिलेंगे जब आप अपनी व्यस्त जिंदगी मे से कुछ पल अपने और अपने चाहने वालो के लिए निकालेंगे। राजस्थान की यात्रा आप अपने दोस्तो के साथ भी कर सकते हैँ। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, पुष्कर, बीकानेर यह प्रमुख रुप से लोगो के बीच मशहूर है। राजस्थान की यात्रा एक ऐसी रंगीन यात्रा है जो आपको राजस्थान के नब्ज़ से वाकिफ कराएगी, अपनी संस्कृति और परंपरा के और करीब ले जाएगी, महलों से लेकर गाँव देहातों तक की सैर कराएगी। पुष्कर के ब्रह्रमा जी का मंदिर देश-विदेश में प्रचलित है जिसे देखने लोग दूर दूर से आते हैं। इतना ही नही जयपुर का हवा महल, आमेर किला भी लोगो को बीच मशहूर है। राजस्थान आपकी यात्रा डायरी का महत्वपूर्ण पन्ना बन सकता है।