13 लाख की लूट करने वाले टप्पेबाज पहुंचे हवालात

0
775
(उधमसिंह नगर) टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर दो टप्पेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है, देश भर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले ये दोनों एक बडे गिरोह के सदस्य बताये जा रहे हैं, जिनके द्वारा लम्बी रैकी कर लूट की वारदाता को अंजाम दिया जाता है, गौरतलब है कि 28 दिसंबर को आईटीआई थाना क्षेत्र में कार को पंचर करके हुई 13 लाख रुपये की टप्पेबाजी की गयी थी जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि दिल्ली के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 11.75 लाख रुपये बरामद किए हैं। साथ ही घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व सैल साइट के जरिए संदिग्ध मोबाइल नंबरों के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की। पुलिस को पता चला कि अपाचे सवार मदनगीर दिल्ली के रहने वाले हैं। जिस पर पुलिस ने पता लगाया तो सूचना मिली कि दोनों मुरादाबाद व काशीपुर क्षेत्र में सक्रिय हैं।पुलिस ने इनके पास से लूट की रकम भी बरामद की है।