बच्चों का अन्न भी चोरी

0
617

चोरों ने बच्चों की राशन को बी नहीं छोडा और स्कूल के बच्चों के मध्याहन भोजन की राशन भी चुरा ले गये। प्राथमिक विधालय शिवलालपुर में चोरों ने ताला तोड़कर हजारों रुपये का मध्याह्न भोजन का सामान चोरी कर लिया। चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया।

शिवलालपुर प्राथमिक विधालय में रात को चोरों ने मध्याह्न भोजन के कक्ष का ताला तोड़ दिया। कक्ष से चोर मध्याह्न भोजन का सामान भगौने, कढ़ाई, 10 किलो चावल, पांच किलो दाल, बड़ी व मसाले चोरी कर ले गए। इसके साथ ही चोर स्कूल के दो कक्ष के ताले तोड़कर तीन कुर्सियां और टीएलएम सामग्री भी ले गए। सुबह विद्यालय पहुंची प्रधानाचार्य कंचन जोशी को चोरी की जानकारी हुई।