स्टोन क्रेशर मालिक की कार से तेरह लाख गायब

0
711

काशीपुर, फिल्मी अंदाज में कार से बाईक सवार बदमाशों ने रुपयों से भरा बेग चुरा लिया और किसी को पता भी नहीं चला, जबतक पता चलता कि कार से बैग गायब है तब तक बाईक सवार रफूचक्कर हो चुके थे, जी हां कुछ इसी अंदाज में काशीपुर के चेती चौराहे पर स्टोन क्रेशर के मालिक के साथ हुआ जब अचानक से कार खराब हो जाती है और कार को किनारे खडे कर ड्राईवर और मालिक बाहर निकलते हैं तो उसी समय अचानक बाईक सवार आते हैं और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो जाते हैं, पता चलने पर पुलिस को तत्काल ही सूचना दी गयी, तो पुलिस छानबीन में जुट गयी, बताया जा रहा है कि बैग में करीब तेरह लाख रुपये थे जो स्टोन क्रेशनर के मालिक द्वारा बैंक में जमा कराने के लिए ले जाे जा रहे थे, तभी रास्ते में कार का टायर पंचर हो जाता है जब बदमाश अपनी वारदात को अंजाम देते हैं, वहीं पुलिस जांच में जुट गयी है।