तुम्हारी सुलू का एक और पोस्टर जारी

0
718

17 नवंबर को रिलीज होने जा रही विद्या बालन की फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ का एक और पोस्टर आज सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया। ये फिल्म का तीसरा पोस्टर है, जिसे रिलीज किया गया है।

फिल्म का ट्रेलर लांच हो चुका है और अब रिलीज की तैयारियां तेज हो गई हैं। फिल्म की टीम का कहना है कि अभी दो और पोस्टर रिलीज किए जाएंगे। सभी पोस्टरों में विद्या बालन को ही प्राथमिकता दी गई है।

सुरेश त्रिवेणी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विद्या बालन एक रेडियो जाकी का रोल कर रही हैं, जो अपनी आवाज के जादू से लोगों में लोकप्रिय हो जाती है। फिल्म में उनके साथ मानव कौल और नेहा धूपिया हैं। तुनज गर्ग, अतुल कसबेकर और टी सीरिज ने मिलकर ये फिल्म बनाई है।