जन सुनवाई दिवस पर 35 ​शिकायतें दर्ज

0
620

जिला मुख्यालय में जन सुनवाई दिवस पर सोमवार को 35 शिकायतें दर्ज की गई, जिसमें कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई दिवस मनाया जाता है। ताकि अधिक से अधिक लोगों की शिकायतों का निस्तारण किया जा सके। इसी क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी ने 35 शिकायतों की सुनवाई की। जिन मामलों का निपटारा नहीं हुआ, उनके लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि वे लोगों की जनसमस्याओं को गम्भीरता से सुनें और उनका समाधान करें।

अधिकतर मामले आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, जाति प्रमाण पत्र बनाने, विवादित भूमि के मामलों को सुलझाने, ग्रामसभा छतरपुर की मीनाक्षी भट् द्वारा प्रा. वि. में अध्यापकों की कमी दूर करने, एचडी अरोरा द्वारा थापर कॉलोनी में विद्युत व्यवस्था को सुचारु करने, प्रेम लाल वार्ड नं.-13, आदर्श कॉलोनी खतौनी में नाम दर्ज कराने, बल्देव सिंह बिचुआ द्वारा सार्वजनिक रास्ते को खोलने सम्बन्धित थे।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, एडीएम जगदीश चन्द्र काण्डपाल, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डॉ. अनिल शर्मा उपस्थित रहे।