अल्पसंख्यक मोर्चा कैंप कार्यलय में चोरों का धावा

0
606

काशीपुर। काशीपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तराखंड के निर्माणाधीन कैंप कार्यालय में चोरों ने सामान पर हाथ साफ कर दिया। अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की माग की। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने सोमवार को पुलिस को दी तहरीर में कहा कि नेहा गैस एजेंसी के पास लोहिया मार्केट में उनका कैंप कार्यालय बन रहा है। रविवार शाम रोजाना की तरह राजमिस्त्री कार्यालय के निर्माण का कार्य कर सामान वहीं छोड़कर चले गए। इस दौरान कार्यालय में सैनेटरी का सामान, सरिया और निर्माण में काम आने वाले औजार पड़े थे। सोमवार सुबह राजमिस्त्री और वह जब कार्यालय काम पर पहुंचे तो वहा सामान नहीं था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इंतजार हुसैन ने बताया कि करीब 20 हजार रुपये का सामान चोरी हुआ है। पुलिस मामले की जाच कर रही है।