पंचेश्वर बांध प्रभावितों का सर्वे स्वैच्छिक संस्था से कराने की मांग

0
856

पिथौरागढ़, महाकाली की आवाज जन संगठन ने पंचेश्वर बांध के कार्य से वाप्कोस कंपनी को हटाकर स्वैच्छिक संस्था से शीघ्र सर्वे कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से पीएम को पत्र भेजा है।

संगठन के लोगों ने संयोजक शंकर खड़ायत के नेतृत्व में डीएम के माध्यम से पीएम और जल संसाधन मंत्री को पत्र भेजा है। इस दौरान संगठन के लोगों ने कहा कि वाप्कोस कंपनी ने पंचेश्वर बांध पर किए गए वायदे पर्यावरणीय, सामाजिक एवं डीपीआर में बहुत सारी कमियां है।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने धरातलीय स्तर पर किसी प्रकार का सर्वे नहीं किया है, जिस कारण डीपीआर में कई त्रुटियां है। पंचेश्वर बांध की डीपीआर में भारत और नेपाल सीमा के मध्य पड़ने वाले जौलजीबी पुल को डूब क्षेत्र में नहीं दिखाया गया है, जबकि इससे तीन किमी ऊपर गांवो को डूब क्षेत्र में दिखाया गया है। इसलिए उन्होंने वाप्कोस कंपनी को हटाकर स्वैछिक संस्था से सर्वे कराने की मांग की है।