देहरादून से तीन अभियुक्त गिरफ्तार

0
693

एस.एस.पी महोदया के निर्देशन मे जनपद मे नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना प्रेमनगर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियो /वाहनों की संघन चैकिंग अभियान चलाया गया, जिसमे नन्दा की चौकी के पास एक बुलेरो गाड़ी सफेद रंग ना. यूके 07बी जे– 4393 को रोककर चैक किया गया तो उसमे तीन लोग, राजू शेख, फूल सिह यादव पुत्र राम भरोसे  व मंजु रहमान को 1 केगी स्मैक व 1 रिवाल्वर, 13 कारतूस सहित नन्दा की चौकी प्रेमनगर के पास 8/21 एन.डी.पी.एस धारा मे गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की ।

अभिगणो से बरामदा माल के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की गयी तो पता चला कि वह मिलिट्री हॉस्पिटल, देहरादून मे सिपाही के पद पर नियुक्त है तथा मंजूर रहमान अौर राजू का चचेरा भाई है । इन तीनो ने देहरादून में नशे में अच्छा पैसा होने व धन्धे में मोटी रकम कमाने के लालच में पाँच माह से प.बंगाल से स्मैक मंगाकर देहरादून के विभिन्न कालेजो के छात्रों सेमोटे दाम पर स्मैक बेचने की स्वीकारोक्ति की गयी ।

बरामदा रिवाल्वर फुल सिंह यादव के नाम रजिस्ट्रड होना बताया है। यह रिवाल्वर का प्रयोग लोगों को डराने धमकाने एंव प्रभाव मे लेने के लिये प्रयोग करना बताया । जिसके विरुद्ध आम्र्स एक्ट मे कार्यवाही की जायेगी । तीनों ने आसपास कई नशा तस्करो के सम्बन्ध में तथा वेस्ट बंगाल के कई तस्करों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है जिनको पीसीआर पर लेकर महत्वपूर्ण जानकारी ली जायेगी । इनकी निशानदेही पर इनके घर व आसपाम सर्च आपरेशन किया जायेगा ।