तस्करी के तीन पशुओं के साथ एक आरोपी दबोचा

0
571

हरिद्वार। महिला पुलिस ने चेंकिग के दौरान एक गौ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस ने निर्दयता से बंधे हुए तीन पशुओं से भरे वाहन को सीज कर आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

बुधावार रात्रि खड़खड़ी चौकी प्रभारी प्रियंका भारद्वाज को गौवंश तस्करी करके ले जाने की सूचना मिली। सूचना पर महिला दारोगा ने चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को राजमार्ग पर एक टाटा सुपर वाहन आता दिखाई दिया। पुलिस ने वाहन चालक को रुकने का इशारा किया तो उसने गति तेज कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने वाहन का पीछा कर उसे पकड़ लिया। वाहन रोकते ही उसमें सवार एक तस्कर भाग निकला, जबकि पुलिस ने एक को दबोच लिया। वाहन की तलाशी में तीन गौवंश निर्दयता से बंधे हुए मिले। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम वरीश पुत्र पीरू निवासी बहेड़ी राजपूतान बताया, जबकि फरार आरोपी का नाम रईश पुत्र महमूद निवासी मौहल्ला कस्साबान, ज्वालापुर बताया। पुलिस ने वाहन को सीज कर आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया है।