गैस गोदाम पर अवैध ​गैस रिफिलिंग करते पकड़ गऐ तीन

0
621

देहरादून। जिला पूर्ति विभाग ने मंगलवार शाम थाना क्षेत्र नेहरूकालोनी जोगीवाल स्थित अधुनिक गैस गोदाम का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग करते तीन लोगों को उपकरण के साथ पकड़ा। उन्होंने अवैध रूप से गैस की रिफलिंग में लिप्त तीनों आरोपियों राजू पुत्र कृष्णा निवासी जगदीशपुर थाना जगदीशपुर जिला अमेठी उत्तर प्रदेश, हरकेश पुत्र रामकिशोर निवासी जगदीशपुर थाना जगदीशपुर जिला अमेठी उत्तर प्रदेश तथा मनोज कुमार पुत्र बचन सिंह निवासी बालावाला रायपुर देहरादून को पुलिस को सौंप दिया। यह कार्रवाई डीएसओ विपिन कुमार के नेतृत्व में की गई है। तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध थाना नेहरूकालोनी में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक सचिन पुंडीर द्वारा की जा रही है। अभियुक्तों को बुधवार को न्यायालय पेश किया जाएगा।