अन्तराष्ट्रीय बोद्ध सम्मेलन शुरु, राज्यपाल ने किया उद्घाटन

0
627

उत्तराखण्ड में पहली बार अन्तराष्ट्रीय बोद्ध सम्मेलन का आयोजन काशीपुर में आयोजित कगिया गया, तीन दिवसीय इस सम्मेलन का उद्धघाटन उत्तराखण्ड के राज्यपाल के.के.पाल द्वारा किया गया। तीन दिवसीय इस सम्मेलन में करीब 26 देशों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है , जबकि 37 देशों को इस सम्मेलन के लिए निमंत्रण दिया गया है।

देश में शांति और भाईचारे के संदेश वाहक रहे बुद्ध के विचारों पर जहां सम्मेलन में चर्चा की गयी, वहीं विश्व शांति के मुद्दे पर भी विचार रखे गये। बौद्धमठ के चेयरमैन रेवरेंड महानायक महाछेरा अष्वघोष ने बताया कि ये सम्मेलन काफी महत्वपूर्ण है और विश्व में शांति कायम हो इसके लिए सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

तीन दिवसीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन काशीपुर में किया जा रहा है इसमे एशियाई संस्कृति और इसके पुनरुत्थान में बौद्ध धर्म की प्राप्तियां सहित कई अन्य विषयों पर चर्चा की गयी।कुल दस बिन्दुओ पर सम्मेलन में चर्चा की गयी । अब तक 13 देशों के 24 लोगों ने सम्मेलन में प्रतिभाग किया है। जबकि अभी कई अन्य देशों के बोद्ध भक्तों के आने की उम्मीद जतायी जा रही है।