शराब ओवर रेटिंग के खिलाफ तीन दिवसीय विशेष अभियान शुरू

0
729

देहरादून। प्रदेश में आबकारी विभाग शराब रेटिंग के खिलाफ 31 अक्टूबर से 2 नवम्बर तीन दिन तक एक विशेष अभियान चला रही है। इस दौरान कोई भी दुकानदार गड़बड़ी करते पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।

प्रदेश के आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने यहां एक बयान में कहा कि राज्य सरकार शराब की दुकानों पर “ओवर रेंटिग को लेकर उत्तराखड की सरकार बहुत संवेदनशील हैं। उन्होंने बताया कि जनता के माध्यम से कोई शिकायत आती है उस पर हम गोपनीय रूप से उसकी जॉच करवाकर उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही करते है।
मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी को भी कही भी इस प्रकार की शिकायत मिले हम तक अवश्य पहुचाएं धन्यवाद”जिस पर समय रहते विभाग द्वारा कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने शराब रेटिंग के कानून के प्रावधानों को बताते हुए कहा कि ओवर रेटिग को लेकर तीन कठोर प्रावधान किए है। जिसमें पहला प्रावधान चालान से सम्बन्धित है और पहली बार ये अपराध करने पर पांच हजार रूपये जुर्माना, दूसरी बार दस हजार, तीसरी बार पचास हजार,चौथी बार एक लाख व पांचवी बार दो लाख का जुर्माना उस पर होगा और उसके साथ साथ छठी बार लाइसेन्स निरस्त कर दिया जायेगा।
आबकारी मंत्री ने बताया कि प्रदेश में इसके तहत अभी तक 1331 चालान दुकानों के किये है। जिसके तहत 197 दुकानों पर ओवररेटिंग के तहत चालन किये है। जिसमें 34 लाख 92 हजार रूपया जुर्माना हमने अभी तक वसूला गया है। तीन दिन तक चलाए जा रहे अभियान में सभी दुकानों पर पहुंचने का प्रयास किए जाएंगे।