अलग-अलग हादसों में तीन की मौत, एक घायल

0
533

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। हादसा दो बाइकों के बीच हुई, दोनों आमने-सामने से आ रही थी। वहीं, बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही एक महिला को बस ने कुचल दिया, महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

बुधवार देर रात ग्राम खड़कपुर-देवीपुरा निवासी ठेकेदार लटूर सिंह (50) पुत्र मंगली सिंह और श्यामपुरम निवासी एलआईसी एजेंट सुशील कुमार (45) पुत्र नंदू सिंह कुंडेश्वरी में आयोजित एक समारोह से लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे ग्राम चैती चौराहे स्थित बालसुन्दरी देवी मंदिर के पास चैती तिराहा निवासी खेमपाल पुत्र ओमप्रकाश की बाइक से उनकी बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक से गिरने के बाद सुशील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लटूर व खेमपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, उपचार के दौरान लाटूर ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, चिकित्सकों ने खेमपाल की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। मृतक लाटूर की तीन बेटियां और दो बेटे हैं, जबकि सुशील के तीन बेटियां और एक बेटा है।

उधर, ग्राम धनौरी निवासी महिला संतोषी की काशीपुर रोडवेज परिसर में हल्द्वानी डिपो की बस से कुचलकर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक-परिचालक बस छोड़कर फरार हो गए। संतोषी(35) पत्नी गोविन्द अपनी देवरानी के साथ गुरुवार को हल्द्वानी जाने के लिए रोडवेज परिसर में बस का इंतजार कर रही थी। हल्द्वानी डिपो की देहरादून जाने वाली बस के नीचे आने से संतोषी की मौके पर ही मौत हो गई।