ट्रैक्टर ट्रॉली और मिनी ट्रक की टक्कर में तीन की मौत

0
1520

काशीपुर,  काशीपुर के बाजपुर रोड परसुबह सुल्तानपुर पट्टी के पास लकड़ी के छिलकों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और पेप्सी से भरी टाटा 407 की आपस में जोरदार टक्कर हो गई और दोनों वाहन कोसी नदी में गिर गए। जिसमे एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार एक युवक बुधवार की सुबह करीबन 7.30 बजे अपने दोस्त के साथ काशीपुर की ओर जा रहा था। इसी बीच पीछे से तेज गति से आ रहे टाटा 407 वाहन ओवरटेक करने के प्रयास में टैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी जिससे दोनों वाहन अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ कर नदी में गिर गए। दुर्घटना में टाटा 407 में सवार चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

टाटा 407 वाहन चालक गंगा राम निवासी परसाखेड़ा पिलीगंज बरेली, अमरीश सिंह निवासी मुज्जफरनगर,उत्तर प्रदेश तथा एक अन्य महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की अभी शिनाख्त नही हो पाई है। दो अन्य ट्रैक्टर सवार व्यक्ति गंभीर रूप घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज कुलदीप अधिकारी अन्य कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों घायलों को 108 वाहन की मदद से काशीपुर अस्पताल भेजा।