सड़क हादसे में तीन की मौत

0
550

विकासनगर। हिमाचल के शिलाई-पांवटा मार्ग पर बुधवार देर रात एक बेकाबू ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। ट्रक ने बाइक सवार दंपति व उनके बेटे को कुचल दिया। हादसे में परिवार के तीनों सदस्यों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परिवार एक विवाह समारोह से लौट रहा था।

बुधवार देर रात खोदरी से पांच किलोमीटर आगे एक बेकाबू ट्रक चालक ने बाइक सवार शौकत(42), उनकी पत्नी परवीन(38) और बेटे सोहेल (11) निवासीगण डांडा जीवनगढ़ विकासनगर को कुचल डाला। हादसे में परिवार के तीनों सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार शौकत हिमाचल के भगानी गांव के पास से रिश्तेदार के विवाह समारोह में शिरकत घर लौट रहे थे। इस दौरान बेकाबू ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची हिमाचल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल पांवटा ले गई। घटना की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस विकासनगर हिमाचल पुलिस से संपर्क साधा है।