स्टेरिंग लॉक होने से सड़क दुर्घटना में तीन लोेग घायल

0
588

थाना डोईवाला को सूचना मिली कि कुआँवाला के पास एक वाहन सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर थाना डोईवाला से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

जानकारी करने पर पता चला कि गोपाल सिंह, पुत्र करण सिंह, विकासनगर (वर्तमान मे तहसीलदार लक्सर,हरिद्वार मे नियुक्त), अपनी पत्नी और ड्राइवर पवन कुमार त्यागी के साथ हरिद्वार से देहरादू से जा रहे थे, अचानक वाहन का स्टेरिन्ग लॉक होने से कुआँवाला मे सड़क दुर्घटना में घायल हो गये।

मौके पर डोइवाला पुलिस द्वारा तुरंत घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया व यातायात व्यवस्था को सुचारु किया गया।