कार की टक्कर से बाइक सवार समेत तीन लोग घायल

0
791

ऋषिकेश, ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग के शिवपुरी में एक कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, सोमवार की सुबह 10:30 बजे दो बाइकों पर सवार होकर तीन लोग शिवपुरी से ऋषिकेश आ रहे थे। ऋषिकेश की ओर जा रही तेज गति से एक कार ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी। वहीं उसे बचाने के चक्कर में दूसरी बाइक को भी टक्कर मार दी। जिस पर सवार तेज सिंह पुत्र दरम्यान सिंह निवासी नई टिहरी गढ़वाल, मेहरबान सिंह पुत्र गजे सिंह निवासी ग्राम नाही नई टिहरी, सुरेंद्र सिंह पुत्र सोहनलाल पोस्ट शिवपुरी ग्राम कलतरी टिहरी गढ़वाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिन्हें आपातकालीन सेवा 108 द्वारा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में उपचार के लिए लाया गया। जहां मेहरबान सिंह की हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर के रेफर कर दिया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।