जिंदा कछुओं के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

0
564

रायवाला पुलिस ने मोतीपूर फाटक पर चैकिंग के दौरान मुकेश कुमार की सैंट्रो कार को शक के आधार पर रोककर चैक किया गया तो सैंट्रो कार से 3 अभियुक्तगणो को 16 जिंदा कछुओं के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण वाहन से कछुओं का अवैध तरीके से परिवहन कर रहे थे, जो कि वन्य जीव-जन्तु संरक्षण अधिनियम 1972 के अपराध दण्डनीय हैं ।

इस आधार पर पर थाना हाजा मु.अ.सं – 231/ 17 धारा 09/39/48(क) वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर बताया कि, “इन कछुओं को हम नजीबाबाद से देहरादून ला रहे थे , इनका उपयोग क्षय रोग ( टी.बी.) व अन्य घातक बीमारियो में किया जाता है व डिमांड पर मंहगे दामों पर बेचा जाता है ।