अवैध खनन से भरे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली सीज

0
536

विकासनगर। शुक्रवार को कालसी वन प्रभाग की टीम ने लंघा रोड पर चेकिंग के दौरान अवैध खनन से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली वाहनों को पकड़ कर सीज कर दिया।

शुक्रवार को वन सुरक्षा अधिकारी नवीन जोशी अपनी टीम के साथ लंघा रोड पर चेकिंग कर रहे थे। तभी अवैध खनन से भरे तीन वाहन आते दिखाई दिए। वन विभाग की टीम को देख चालक भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और तीनों वाहनों को सीज कर दिया गया।
वन सुरक्षा अधिकारी नवीन जोशी का कहना है कि आजकल बढ़ते खनन को रोकने के लिए पुलिस जी जान से मेहनत कर रही है और सफल भी हो रही है। अवैध खनन करने वालों को पकड़ा जा रहा है। इसके बावजूद भी ये खनन मफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन को सख्त कदम उठाते हुए कठोर नियम बनाना होगा।