स्मैक व चरस सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

0
566

एसएसपी देहरादून के निर्देशन में जनपद देहरादून में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एवं क्षेत्राधिकारी नेहरु कॉलोनी महोदय के पर्यवेक्षण में नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस ने अाज  तीन अभियुक्तों को स्मेक व चरस के साथ गिरफ्तार किया।

मनजीत सिंह नेगी, सोनू राठोर व मनीष पवार सभी पटेल नगर के रहने वाले है। मनजीत से कुल 102 ग्राम चरस, सोनू राठौर से 5.5 ग्राम स्मैक व अभियुक्त मनीष पवार से 6.0 ग्राम स्मैक बरामद हुई। तीनों अभियुक्तगणों के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त गणों को आज न्यायालय के सामने पेश किया जा रहा है।

पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह स्वयं भी नशे के आदी थे एवं अपने नशे के खर्चे को पूरा नहीं कर पाने के कारण बरेली से स्मैक तथा आसपास के क्षेत्रों से चरस लाकर छात्रों को बेचते हैं व खुद भी नशा करते हैं। अभियुक्त कई बार बरेली भी जा चुके हैं, जिनके द्वारा बरेली से मामू नाम के आदमी से स्मैक ली जाती है। अभियुक्तगण द्वारा अन्य नशे को बेचने वाले व्यक्तियों के नाम पता बताए हैं, जिनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।