टाइगर श्रौफ बनेंगे स्टूडेंट उत्तराखंड में

0
1297

इन दिनों उत्तराखंड फिल्म की शूटिंग के लिए हॉट स्पॉट बन गया है। हाल फिलहाल में बड़े बड़े बैनर विदेश की लोकेशन्स को छोड़ उत्तराखंड की हसीन वादियों के रुख कर रहे हैं। सैफ अली खान की बेटी सारा अली की पहली फिल्म केदारनाथ की शूटिंग तो लंबे समय से हो ही रही है,अब टाइगर श्रौफ भी जल्द मसूरी देहरादून के पहाड़ों पर नाचते-गाते, स्टंट दिखाते दिखाई देंगें। फिल्म के निर्माता करन जौहर ने स्टूडेट ऑफ द ईयर-2 की पूरी शूटिंग देहरादून मसूरी ऋषिकेश और हरिव्दार में करने का फैसला किया है। वैसे पार्ट-1 के भी कुछ हिस्से उत्तराखंड में शूट हुए थे। ज़ाहिर सी बात फिल्म में टाइगर एक स्टूडेंट का किरदार निभा रहें हैं। मसूरी में टाइगर के घर का सेट बनेगा और स्कूल की शूटिंग भारतीय वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में होगी। शूटिंग अप्रैल के सुहावनें मौसम में शुरु हो जाएगी।

क्रिएटिव प्रड्यूसर सुमित अदखला ने बताया कि फिल्म के निर्दशक पुनित मल्होत्रा होंगे। फिल्म की होरइनें पर सस्पेंस अभी कायम हैं।चलिए उत्तराखंड में रह रहे टाइगर के फैन्स के लिए एक अच्छा मौका टाइगर से मिलने का।