आशुतोष गोवारिकर की नई फिल्म के लिए टाइगर श्राॅफ को प्रस्ताव

0
552

कुछ वक्त पहले खबर थी कि मोहनजो दारो के बाद आशुतोष गोवारिकर अपने दौर की जानी मानी गायिका अभिनेत्री गौहर जान पर लिखी किताब पर फिल्म बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। अब आशुतोष गोवारिकर की अगली फिल्म की योजना को लेकर एक नई खबर मिली है और इस खबर के मुताबिक, उनकी नई फिल्म भगवान बुद्ध पर फिल्म बनाने वाले हैं।

बुद्ध की भूमिका के लिए उन्होंने टाइगर श्राफ को अप्रोच किया है। सूत्रों का कहना है कि टाइगर को महात्मा बनने से पहले राजकुमार सिद्धार्थ के रोल के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। आशुतोष के दफ्तर के सूत्र बता रहे हैं कि एक शाही परिवार के प्रिंस सिद्धार्थ गौतम, जो शादीशुदा जिंदगी से मोह त्यागकर अपनी पत्नी और बच्चे को एक रात छोड़कर तपस्वी जिंदगी में चले जाते हैं, इसी विषय पर गोवारिकर की नई फिल्म होगी। सूत्रों का कहना है कि रिसर्च का काम लगभग पूरा हो चुका है।

माना जा रहा है कि टाइगर इस रोल के लिए आशुतोष की पहली पसंद हैं, लेकिन उनके साथ मामला नहीं जमा, तो फिर दूसरे कलाकारों को भी अप्रोच किया जाएगा। टाइगर इस समय दिशा पतानी के साथ बागी 2 की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद उनको यशराज की दो फिल्में मिली हैं, जिनको पूरा करना है।