फिल्म बागी-2 में डबल रोल में होंगे टाइगर श्रॉफ

0
699

जैकी के बेटे टाइगर श्रॉफ ने अपनी नई फिल्म बागी 2 को लेकर दो महत्वपूर्ण संकेत दिए हैं। पहला संकेत उन्होंने ये दिया है कि इस फिल्म में वे डबल रोल में होंगे और दूसरा संकेत उनकी ओर से ये मिला है कि दिशा पटानी उनकी हीरोइन होंगी। अब तक चर्चा रही कि करण जौहर की कंपनी में बन रही ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की सीक्वल में टाइगर के साथ दिशा पटानी की जोड़ी बनेगी।

इस फिल्म को लेकर सुनने में आया है कि फिल्म की स्क्रिप्ट में कुछ फेरबदल के कारण इसको फिलहाल स्थगित कर दिया है, इसलिए टाइगर अब पहले ‘बागी’ की सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे। ‘बागी’ का निर्देशन शब्बीर खान ने किया था लेकिन ‘बागी’ की सीक्वल का निर्देशन कोरियोग्राफर अहमद खान को सौंपा गया है।

फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला की कंपनी ही करेगी। इस साल टाइगर की फिल्म मुन्ना माइकल रिलीज हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ठंडी रही। दिशा पटानी की अब तक दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। धोनी पर बनी नीरज पांडे की फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनको लॉन्च किया गया था। इसके बाद सोनू सूद के साथ वे जैकी चान की फिल्म में नजर आई थीं। इन दिनों टाइगर और उनके परिवार के साथ दिशा पटानी अक्सर सार्वजनिक स्थलों पर देखी जाती हैं।