‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग पूरी

0
665

सलमान खान की नई फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म का अंतिम शेड्यूल आबु धाबी में किया गया, जिसमें सलमान के साथ पूरी टीम ने हिस्सा लिया। ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी। अली अब्बास जाफर के निर्देशन में बनी यशराज की इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी परदे पर वापसी करेगी। आबू धाबी से लौटकर अली अब्बास जाफर अब फिल्म की एडीटिंग का काम पूरा करेंगे।

सूत्र बता रहे हैं कि दशहरा के आसपास फिल्म का पहला लुक और टीजर लांच होगा। अक्तूबर के अंत तक फिल्म का ट्रेलर भी लांच हो जाएगा। इस फिल्म के बाद सलमान मुंबई में रेस 3 की शूटिंग शुरु करेंगे, जिसका निर्देशन रीमो डिसूजा कर रहे हैं और इसमें सलमान के साथ जैक्लीन फर्नांडिज हैं। टिप्स की रेस 3 अगले साल ईद पर रिलीज होगी। रेस 3 के बाद सलमान दबंग 3 शुरु करेंगे, जिसकी कास्ट अभी तय नहीं है। इसका निर्देशन प्रभुदेवा करने वाले हैं।