बिग बास पर ‘टाइगर जिंदा है’ का दूसरा गाना होगा लांच

0
653

रियल्टी शो बिग बॉस के होस्ट और बॉलीवुड स्टार सलमान खान रेस-3 के प्रमोशन के बाद अब बिग बास पर ही अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के दूसरे गाने ‘दिल दीयां गल्लां’ को लांच करते हुए दिखाई देंगे। सलमान और कटरीना इस गाने पर अपनी लाइव परफार्मेंस एक स्पेशल अंदाज में लांच करेंगे। यह फिल्म 22 दिसंबर को सिल्वर स्क्रीन पर प्रस्तावित की जा रही है।

उल्लेखनीय हो कि अली अब्बास जाफर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का पहला गाना हाल ही में लांच किया गया है| ‘स्वैग से करेंगे सबका स्वागत’ को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ 2012 में आई फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सिक्वल है। एक था टाइगर को कबीर खान ने निर्देशित किया था। सलमान और कटरीना पांच साल बाद एक साथ इस फिल्म में नजर आ रहे हैं|