महाशिवरात्रि पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

0
942

महाशिवरात्रि के अवसर पर नीलकंठ, वीरभद्र चंद्रेश्वर, सोमेश्वर सहित तीर्थनगरी के तमाम शिवालयों में मंदिरों के संचालकों द्वारा जोर शोर से तैयारियां की गई है। नीलकंठ व वीरभद्र मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी सतर्क है।

इस अवसर पर विशाल मेले का आयोजन भी किया जाएगा। महाशिवरात्रि के अवसर पर नीलकंठ सहित ऋषिकेश के तमाम शिवालयों में देश के विभिन्न प्रांतों से लाखों की संख्या में जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों का आना प्रारंभ हो गया है। वही जलाभिषेक को लेकर मंदिरों के संस्थापकों द्वारा व्यापक रूप से तैयारी भी की गई है। सबसे ज्यादा तैयारी मणिकूट पर्वत पर स्थित नीलकंठ महादेव व वीरभद्र सोमेश्वर चंद्रेश्वर व पातालेश्वर मंदिरों में की जा रही है, जहां की मान्यता केदारखंड में भी बताई गई है। कहा जाता है की इन मंदिरों में जलाभिषेक करने से भगवान शिव तो प्रसन्न होते ही हैं, वहीं भक्तों द्वारा मांगी गई मनोती भी पूर्ण होती है। उक्त मंदिरों में शिव भक्तों का जलाभिषेक के लिए तातां लगता है।
इस दौरान वीरभद्र मंदिर में विशाल मेले का आयोजन भी किया जाता है जिसमें आस-पास के क्षेत्रों से लाखों की संख्या में लोग भाग लेते हैं जहां झूले व अन्य व्यवसाय भी मंदिरों के संस्थापकों द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। लोगों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं पुलिस क्षेत्रा अधिकारी मनोज कात्याल ने बताया कि वीरभद्र में लगने वाले मेले के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है । जिससे मिला सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके ।