आठ नवम्बर तक प्रभावित रहेगा कई ट्रेनों का संचालन

0
559

हरिद्वार। अगले चार दिनों में अगर आप उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से ट्रेन का सफर करना चाह रहे हैं तो जरा यात्रा से पहले गाड़ियों की आवाजाही जांच लें। पांच से आठ नवम्बर तक देहरादून से आने-जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। प्रभावित ट्रेनों का सफर नौ नवम्बर तक सामान्य हो पाएगा।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक देहरादून के हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक का काम चल रहा है। जिसकी वजह से देहरादून आने वाली दो ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ ट्रेनों का संचालन हरिद्वार तक ही होगा। लाहौरी और जनता एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। इसके अलावा बांद्रा, लिंक, गोरखपुर एक्सप्रेस, काठगोदाम एक्सप्रेस का संचालन आठ नवम्बर तक हरिद्वार तक ही रहेगा। हालांकि, यात्रियों के पास हरिद्वार से कुछ दूसरी ट्रेनों का विकल्प रहेगा। 5 नवंबर को लाहौरी, 6 को लाहौरी और जनता, 7 को भी लाहौरी और जनता एक्सप्रेस दोनों, 8 को लाहौरी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। जबकि, 8 नवंबर को जनता एक्सप्रेस का संचालन होगा। 9 नवंबर से दोनों ट्रेनों का संचालन सामान्य हो जाएगा। इसके अलावा, गोरखपुर, लिंक एक्सप्रेस, ब्रांद्रा एक्सप्रेस, उज्जैन एक्सप्रेस, काठगोदाम ट्रेनों का संचालन 8 नवंबर तक हरिद्वार तक ही चलेंगी।