तीन की तिकड़ी यानि डोभाल ब्रदर जल्द ही लेकर आ रहे टाईम मशीन 3

0
1166

पांडवाज क्रिएशन के ‘टाईम मशीन’ के प्रशंसकों के लिए नए साल से पहले एक ट्रीट बाहें खोले इंतजार कर रही है।यह ट्रीट कुछ और नहीं बल्कि ‘टाईम मशीन’ का तीसरे भाग की लॉंचिंग हैं, जोकि सभी प्रशंसकों के लिए एक सरप्राईज है।

time machine

‘टाईम मशीन’ का यह लेटेस्ट पार्ट पहले के दोनों भागों से थोड़ा हटकर होगा क्योंकि पहले का सिक्वल नहीं बल्कि यह सभी प्रशंसकों के लिए एक नई कहानी है। टीम न्यूजपोस्ट से बात करते हुए कुनाल डोभाल ने बताया कि, “हम टाईम मशीन की टीम कोशिश करते हैं कि हम ऐसे गाने डाले जो हमारे लोकगीत है, हमारा पहला वेंचर ‘सेजा बाला घुघुती बसुती’ और दूसरा  सिक्वल ‘हे जी सार्यू मा/फुलारी’ दोनों ही लोकगीत, और नए मिक्स व म्यूजिक पर पेश किये गये गाने थे जिन्हें लोगों ने खूब सराहा, अब इसी कड़ी में हम इस बार एक कुमाउंनी गाना ‘शगुना दे’ लेकर आ रहे हैं।

पांडवाज के ईशान डोभाल बताते हैं कि, “यह गाना 7 मिनट लंबा है, यह हमारे श्रोतांओं की मांग थी लेकिन क्या पिछली बार की तरह हम अपना जादू, म्यूजिक और विडियोग्राफी को जिंदा रख पाऐंगे? इसका जवाब तो हमारे प्रशंसक जल्दी ही विडियो और गाना सुनकर देंगे।’

‘शकुना दे’ एक कुमाउंनी लोकगीत है जिसमें मशहूर कुमाउं गीतकार दीपक मेहता ने नए रुप में संजोया है और जिसे अपनी मधुर आवाज में श्रीनगर की रहने वाली अंजलि खरे ने गाया है। अंजलि काफी समय से ‘टाईम मशीन’ ग्रुप से जुड़ी हुई हैं और उनके सह कलाकार के रुप में गाती थी, इनका हुनर देखकर डोभाल ब्रदर्रस ने इन्हें यह गाना गाने का मौका दिया और अंजलि के साथ पहली बार टाईम मशीन के फैंन्स को ईशान डोभाल एक गायक के रुप में भी दिखेंगे।

तो अब इंतजार है तो सिर्फ 23 दिसंबर का जब ‘टाईम मशीन’ का तीसरा गाना यूट्यूब, गाना डॉट कॉम, आईट्यून, एमेजॉन प्राईम सभी में एक साथ देहरादून से लॉंच किया जाएगा।

टीम न्यूजपोस्ट की तरफ से डोभाल भाईयों की तिकड़ी को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं और जल्द ही हम आपको ‘टाईम मशीन 3’ की सफलता की कहानी से भी रुबरु करवाऐंगे।