उत्तराखण्ड में टमाटर फिर हुआ लाल

0
903

ऋषिकेश, टमाटर एक बार फिर महंगाई से लाल होने लगा है। पिछले एक सप्ताह पहले टमाटर के दाम 25 रुपये किलो थे, लेकिन अब 50 से 60 रुपये प्रतिकिलो हो गए हैं। करीब दो माह पहले भी टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे। 120 रुपये प्रतिकिलो तक भाव पहुंच गया था, लेकिन बीच में दामों में गिरावट आ गई थी।

दूसरे प्रदेशों से आने के कारण टमाटर के दाम एक बार फिर से बढ़ गए हैं। इस समय सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश व दिल्ली से टमाटर की सप्लाई हो रही है। यही कारण है कि एक बार फिर से दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं। दाम बढ़ने के कारण टमाटर गरीब की थाली से दूर हो गया है। सब्जी विक्रेता राकेश कुमार ने बताया कि टमाटर की सप्लाई दूसरे प्रदेशों से हो रही है, जिससे दाम बढ़े हैं।

सब्जी विक्रेता सुरेश ने बताया कि, “मंडी में टमाटर कम मिल रहा है, एक माह बाद उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में भी टमाटर की खेती तैयार हो जाएगी। तब टमाटर के दाम घटने की उम्मीद है।”