चारधाम यात्रा में दिखेगा उत्तराखंड पुलिस का नया चेहरा

0
654

मंगलवार को देहरादून में आने वाली चारधाम यात्रा के दौरान यातायात मार्गों में तैनात किये जाने वाली टूरिस्ट पुलिस कर्मियों को तीन दिन की रेन्ज स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया। यह ट्रेनिंग 22 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चली,जिसमे डीआईजी, गढ़वाल पुष्पक ज्योति ने भी टिप्स दिये।
इस ट्रेंनिग को तीन चरणों में कराया गया, जिसमे से पहले चरण में कुल 60 पुलिस कर्मियों को ट्रेंनिग दी गयी। इसमें उत्तरकाशी, हरिद्वार, देहरादून के पुलिस कर्मियों को ट्रेंनिग दी गयी। इस ट्रेंनिग का मुख्य उद्देश्य यात्रा के दौरान आयी यात्री को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही पुलिस व्यवहार भी दुरुस्वत होने पर ज़ोर रहा।

मंगलवार को ट्रैन्सांग के आखिरी दिन डीजी एमए गणपति ने कहा कि “पुलिस विभाग में लगभग 90%कोन्सटेबल है, जो सीधा जनता से संवाद कायम करते है, अगर प्रत्येक कोन्सटेबल अपना 90% से अपनी डूयूटी करता है,तो हमारा पुलिस की छवि में अपने-आप सुधार आ जायेगा।” टूरिस्ट पुलिस को यातायात मार्गों में तैनात किया जायेगा, इसके लिये सभी टूरिस्ट पुलिस कर्मियों को फ्लोरोसेंट जैकेट के साथ ही आधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है ताकि चार-धाम में आयी यात्रियों को और अधिक सुविधा दी जा सके। साथ ही बेसिक ईंग्लिश बोलचाल, टेलीफोन हैंडलिंग और आईटी(ईंफारमेशन टेक्नालिजी) लेटेस्ट एप को इस्तेमाल आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है ताकि चारधाम यात्रा में न केवल देश बल्कि विदेशी नागरिकों को भी सहूलियत मिल सके। एडीजी राम सिंह मीना ने बताया कि “प्रत्येक पुलिस कर्मी को अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी होना अतिआवश्यक है। जैसे- आस-पास के होटलों की जानकारी, टैक्सी यूनियन, होटल,ढाबों आदि समय-समय पर चैक करना, निर्घारित रेट-लिस्ट के अनुसार यात्रियों से पैसे ले रहे है या नहीं। ट्रैफ्रिक व्यवस्था सुचारु रहे। जाम की स्थिति न उतपन हो आदि विषय पर विस्तारपूर्वक बताया।”