सरोवर नगरी में सैलानियों की बूम बूम

0
742

सरोवर नगरी नैनीताल   में सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। माल रोड समेत अन्य प्रमुख मार्गो पर दिनभर पर्यटकों के वाहन रेंगते रहे। अचानक मौसम में आये बदलाव से मौसम भी खुशनुमा हो गया और हलकी बूंदा बांदी के बीच पर्यटकों ने जमकर बोटिंग का लुत्फ़ उठाया और खरीददारी की। ज्योलीकोट, कालाढूंगी तिराहा, भवाली तिराहा, बल्दियाखान बाइपास पर वाहनों को रोक रोक कर आगे जाने की अनुमति दी गई, जिस कारण पर्यटकों की खासी फजीहत हुई। नगर के सभी पार्किग सैलानियों के वाहनों से पटे हैं तो होटल व गेस्ट हाउस भी फुल हो चुके हैं।

WhatsApp Image 2017-06-20 at 19.26.23 (1)

मंगलवार को सुबह से ही नैनीताल रोड पर सैलानियों के वाहनों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। हल्द्वानी, भवाली व कालाढूंगी मार्ग से लगातार पहुंच रहे सैलानियों के वाहन से यातायात व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई। डीएसए कार पार्किग, सूखाताल व मेट्रोपोल कार पार्किग सैलानियों के वाहनों से खचाखच पैक हो गए।