मसूरी के होटल में लगी आग

0
1072

मसूरी को एक होटल में कल रात आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर थाना मसूरी अौर फायर ब्रिगेड मसूरी से पुलिस बल मौके पर पहुँची। मौके पर होटल आशियाना, जोकि कैमल बैक रोङ पर है, के एक कमरे में आग लगी हुई थी। जिसे फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा फायर टेंडर की सहायता से तत्काल बुझाया गया।

कमरे में ग्वालियर से आये दंपति संजय जैन का परिवार रुके हुअा था। उनकी बेटिया जिनमें से एक 16 व दूसरी 27 साल की है। प्लास्टिक के पंखे के गल जाने से हाथ पैर मामूली रूप से झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिये  तत्काल अस्पताल ले जाया गया। प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना पाया गया है, मामले में जाँच जारी है।