ट्रैक्टर मालिकों ने खनन नीति के विरोध में किया प्रदर्शन

0
728

ऋषिकेश। देवभूमि ट्रैक्टर मालिक एवं चालक एसोसिएशन व वेल्डिंग मैटेरियल एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से सरकार की खनन नीति का विरोध करते हुए सोमवार को प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी को अपने वाहनों की चाबी सौंपी।
एसोसिएशन के बैनर तले नेपाली फॉर्म से तहसील तक लगभग पांच सौ ट्रैक्टर चालकों ने अपनी ट्रॉली के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वह बाध्य होकर आंदोलन को और तेज करेंगे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सतवीर तोमर, बलवीर चौहान ने लगभग पांच सौ ट्रैक्टरों की चाबी उपजिलाधिकारी को सौंपने के बाद उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि परिवहन विभाग द्वारा अलग-अलग वजन पासिंग दी जा रही है। जबकि सभी ट्रॉलियों का साइज एक है उन्हें एक वजन में ही पास किया जाए। जबकि छोटे-छोटे व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। इस प्रकार से परेशान कर रहे उन अधिकारियों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की मांग की।
सत्यवीर तोमर ने कहा कि प्रदर्शन के बावजूद भी यदि प्रशासन नहीं चेता तो इस आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। इस मौके पर रावत ज्योति सजवाण, रमेश जांगिड़, केशव भट्ट आदि मौजूद रहे।