कर्ज में दबे ट्रांस्पोर्टर ने की खुदकुशी

0
904

देहरादून, कर्ज के तले दबे एक और ट्रांस्पोर्टर की मौत से शहर में सनसनी फैल गई।शाम को जहर खाने वाले ट्रांस्पोर्टर ने बुधवार को एक अस्पताल में दम तोड़ा। इसके बाद इस मामले को कुछ लोगों ने राजनीतिक रंग देने की कोशिश भी की। हालांकि, मामले में एक व्यक्ति के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

देहरादून निवासी ट्रांसपोर्टर बलवंत भट्ट ने कर्ज के दबाव में खुदकुशी कर ली। बुधवार को कोरोननेशन अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ा। इस मामले में शहर के तमाम व्यवसायी अस्पताल पहुंचे और हंगामा काटा। हालांकि, मृतक की पत्नी ने मामले में नरेंद्र भाई नाम के व्यक्ति पर पैसे के दबाव बनाने और परेशान करने का आरोप लगाते हुए पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि, “तहरीर के आधार पर धारा 306 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी बार बार पैसों की डिमांड कर रहा था, जिससे ट्रांस्पोर्टर तनाव में था। आरोप है कि कर्ज के दबाव में आकर बलवंत भट्ट ने खुदकुशी की।”

पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर जांच कर रही है।