जल्द न हुई गुमशुदा बालिका की खोज तो व्यापार संघ करेगा चक्का जाम

0
608

गोपेश्वर, चमोली जिले के निकटवर्ती गांव सेटूंणा की नाबालिग की खोज की मांग को लेकर व्यापार संघ गोपेश्वर ने एक बैठक कर पुलिस व प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही बच्ची का पता नहीं लगाया तो व्यापार संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल कर बाजार बंद करेगा और चक्का जाम करेगा। ग्रामीणों ने भी इस मामले में एक ज्ञापन जिलाधिकारी और एसपी चमोली को देकर व्यापारियों का समर्थन किया है।

सोमवार को व्यापार संघ के अध्यक्ष अनूप पुरोहित अंकोला की अध्यक्षता मेें एक बैठक गोपेश्वर में सपन्न हुई, जिसमें व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि 28 नवम्बर से सेटूंणा गांव की लापता बालिका का पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा पायी है। यह एक गंभीर चिंता का विषय है। यदि शीघ्र ही बालिका की खोज नहीं की जाती है तो व्यापार संघ अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद रखेगा और चक्का जाम भी करेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

बैठक में अनूप रावत, संदीप भंडारी, गजेंद्र बिष्ट, नरेश भट्ट, प्रकाश बिष्ट आदि मौजूद थे। दूसरी ओर सोमवार को ही क्षेत्र के पांच दर्जन से अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षर का एक ज्ञापन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया है, जिसमें ग्रामीणों ने लापता बालिका की खोज की मांग की है। ज्ञापन में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत, सतेंद्र रावत, भगत सिंह बिष्ट, संतोष रावत आदि के हस्ताक्षर हैं।