पारंपरिक अंदाज में कैद कीजिये अपनी शादी के यादगार पलों को

0
3613

शादी के अनमोल पलों को तस्वीरों में कैद कर हमेशा के लिये जीवित रखना एक बड़ा काम है। खासतौर से आज कल के डिजिटल जमााने में फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को आप अपने जीवन के सबसे खास मौके को सही तरीके से पहुंचाना चाहते हैं। यह चलमन मैदान से होते हुए पहाड़ों में भी युवा जोड़ों के बीच खासा प्रचलित हो रहा है। और यही कारण है कि इस तरह के शूट्स के लिये एक कंपनी काम कर रही है जिसका नाम है rajabajafilms.com

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में भी एक नया ट्रेंड आ गया है जो लोगों को खूब भा रहा है, और यह आश्चर्य की बात होगी कि लोगों की डिमांड को पूरा करने के लिए rajabajafilms.com पहली पसंद है। यह वेंचर 25 साल के एक युवा राजा रतूड़ी चला रहे जिसमें वह प्री-वेडिंग शूट कराते है जिसमें तस्वीरें और विडियो से वह युवा जोड़ों के यादगर पल संजोते है, केवल 6 महीने पुरानी यह कंपनी अब हर नए पहाड़ी जोड़ों की पहली पसंद बन चुका है और लोग दूर-दूर से राजा के पास फोटो शूट कराने आ रहे हैं।

raja pic 2

टीम न्यूजपोस्ट से बातचीत में राजा बताते हैं कि, “2-3 साल से मैं गढ़वाली परंपरा को संजोने में लगा हूं, मैने देखा है कि युवा पीढ़ी अपने मूल और संस्कृति से अनभिज्ञ है जिसका दोश हम उनपर नहीं थोप सकते, बच्चे अगर अपने पूर्वजों की जन्मभूमि से दूर होते हैं तो वो अपने परंपराओं और रीति-रिवाजों से भी दूर होते चले जाते हैं।इसकी वजह यह भी है कि वह जिस परिवेश में पलते और बड़े होते हैं उसे ही अपना कर चलते है लेकिन मैं कोशिश कर रहा हूं कि कैसे उन्हें फिर से संस्कृति से जोड़ सकूं।”

7-8 लोगों की समर्पित टीम केवल इस विषय पर काम कर रही है कि कैसे यह अपनी संस्कृति को लोगों के सामने आकर्षक और खूबसुरत दिखाने के साथ-साथ इसको संजो कर पेश कर सकें।इसके लिए राजा जोकि अपनी पढ़ाई बी.एस.सी एनिमेशन और ग्राफिक मोशन में कर चुके हैं वह एक नई सोच के साथ सामने आये। उन्होंने सोचा की वर्तमान में हम कैसे शहरों में रहने वाले युवाओं को आधुनिक तरीकों के माध्यम से अपनी संस्कृति, रीति रिवीज, लोक-गीत, लोक-नृत्य और पहनावें से रुबरु करा सके।बस इसी सोच के शुरु हुए ‘ट्रेडिशनल शूट’ की पहल।शादी करने वाला जोड़ा अपने पहाड़ी पारंपरिक लिबास और गहने पहन कर क्यों ना फोटो शूट करवाएं? अभी तक का रेस्पांस तो अच्छा रहा है 3-4 जोड़ों के हमने ट्रेडिशनल शूट के साथ-साथ ट्रेंडी प्री-वेडिंग विडियो और स्टील शूट किया है, जिसके लिये टीम को बहुत सराहना मिली है ।

हर एक काम की तरह, शुरुआती दिक्कतें राजा और उनकी टीम को भी हुई। लोगों को शुरु में राजी कराना की ट्रेडिशनल ज्वैलरी, लिबास में शूट करे थोड़ी मुश्किल रहा लेकिन जब उसी जोड़े को अपनी फोटो देखने को मिली तो उन्हें वाकई में यह आइडिया बहुत पसंद आया और साथ ही अपनी तस्वीरें भी।

राजा और उनकी टीम के पास प्रोफेशनल कैमरे हैं और यह लोग शूट करने में एक हफ्ते से महीने तक का समय लगाते है जो लोकेशन और फोटो खिंचवाने वाले की पसंद पर निर्भर करता है।राजा बताते हैं कि, “शुरुआती प्री-वेडिंग शूट विडियो के साथ 35 हजार से शुरु होकर लाख तक पहुंच सकता है जो पूरा ही लोकेशन,शादी,अटायर,शूट टाईम और क्लाइंट नीड पर निर्भर करता है।”

तो वो लोग जिन्होंने अब तक यह नहीं सोचा है कि उन्हें इस साल अपनी शादी के लिए किस तरह का फोटोग्राफर चाहिए तो उन्हें ज्यादा देर नहीं करनी चाहिये राजा रतूड़ी और उनकी टीम आपको इस बात की गारंटी देते हैं कि वह आपकी यादों को आपके ही पारंपरिक और अलग अंदाज में जीवनभर के लिए सुंदर तरीके से संजो कर पेश करेगी।