17 को “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के उपलक्ष्य में यातायात डाइवर्ट

0
616

“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के उपलक्ष्य में एक साईकिल रैली का आयोजन प्रातः 8 बजे से जनपद देहरादून से किया जा रहा है, जो पुलिस लाइन रेसकोर्स से प्रारम्भ होकर जनपद हरिद्वार के रोडीबेलवाला मैदान में आकर समाप्त होगी।

साईकिल रैली के मद्देनजर 17 तारीक को प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 2-00 बजे तक सभी वाहनों को देहरादून से हरिद्वार व हरिद्वार से देहरादून आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जायेगा। रविवार होने के कारण यातायात के दबाव को देखते हुये सुबह 6.00 बजे से समय 3.00 बजे तक जनपद देहरादून के नगर क्षेत्र एवं जनपद हरिद्वार से नेपाली फार्म, डोईवाला, देहरादून मार्ग पर भारी माल वाहक वाहनों के लिये पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

भारी माल वाहक वाहन चीला मार्ग से नटराज चौराहे से रानी पोखरी से भानियावाला से थानो रोड से देहरादून एवं इसी प्रकार देहरादून से हरिद्वार को भेजा जायेगा।