देहरादून की सड़कों पर लगा जाम।

0
784
अभी मॉनसून आया भी नही और देहरादून की सड़कों पर लग गया जाम। पूरे शहर जाम की चपेट में आ गया है। राजपुर रोड से सुभाष रोड सहित सर्वे चौक व दून अस्पताल के आस पास भी जाम लगा हैं। स्कूल की छुट्टी होने के कारण भी सड़को पर लोगो को जाम से परेशानी उठानी पड़ रही है, सड़के उतनी ही है लेकिन जनसंख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में सरकार क्या कड़े कदम उठाएगी, की अाने वाले दिनों मे जाम से निजात मिल सके?
बारिश होने के कारण लोग चारपहिया वाहनो को प्रयोग में लाए हैं, एक यह भी कारण है जाम का।अभी तो बारिश को पूरे 12 घण्टे भी नही हुए है अौर देश की राजधानी का जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अगर जाम की बात करे तो यह शाम 7 बजे तक रहने का अनुमान है। आज घर से ना ही निकलने में फायदा है। और अगर निकले भी तो, घण्टाघर व सर्वे चौक और राजपुर रोड का रुख ना करें।