ट्रेफिक मोबाइल दस्ता हल करेगा देहरादून के ट्रेफिक जाम

0
662

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देशन में एक टीम (ट्रेफिक मोबाइल दस्ता) तैयार की गई है, जिसमें 1 हे.कानि व 8 आरक्षी शामिल किये गये हैं। टीम को ट्रैफिक हैगार्ड व ट्रेफिक जाम से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

टीम उपकरणों व हैन्डसेट के मय वाहन के रहेगी।  कन्ट्रोल रूम से ट्रेफिक जाम की सूचना पर तत्काल वहां पहुंचकर स्थिती को सामान्य करेगी, उक्त मोबाइल पार्टी का केन्द्र बिन्दु घंटाघर रहेगा।