गलत पार्किंग की तो गाड़ी उठा लेगी ट्रैफिक पुलिस

    0
    572
    दून में ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी अब नए लुक में दिखाई देंगे। पुलिस ने अपग्रेड के लिए मिले फण्ड से पुलिस के लिए नए रिफ्लेक्टर बास्केट, हेड एल ई डी रिफ्लेक्टर और अन्य सामान खरीदा गया है।
    यातायात पुलिस देहरादून ने आज किए ट्रायल में परेशानियों का सामना करना पड़ा। नो पार्किंग पर खड़ी चार पहिया गाड़ियों के ट्राइल में पुलिस के पसीने छूट गए। हलांकि काफी मशक्कत के बाद ट्रायल सफल हो गया। दरअसल, क्रेन ट्रेल के लिए एस पी ट्रैफिक धीरेंद्र गुंजियाल ने अपनी ही सरकारी गाड़ी मंगाई थी। जैसे ही गाडी पर क्रेन लगाई तो पहले तो वह उसके पहिए उठाने के लिए फिट नहीं बैठ रही थी। फिर गाड़ी उठाने के बाद बम्पर चैन में अड़कर अंदर की तरफ मुड़ गया था लेकिन अंत में ट्रायल सफलतापूर्वक हो गया।
    एस एस पी स्वीटी अग्रवाल ने कहा कि नए उपकरणों के माध्यम से ट्रैफिक पुलिस को अब सड़क किनारे गलत तरीके से खड़े वाहनो को खींचकर ले जाने में अब दिक्कत नहीं होगी। इसके लिए दो विशेष क्रेन बनवाई गई है। इनमें से एक ने काम करना शुरू भी कर दिया है। उन्होंने बताया कि सड़को पर प्रदूषण और धूल अधिक होने के कारण अब यातायात पुलिस कर्मचारी मास्क का उपयोग करेंगे।
    नए उपकरणों में 10 सीटी, 200 मास्क, 197 रेनकोट, 200 फ्लोरोसेंट बास्केट, 200 हेड ग्लव्स, 200 बेटन लाइट, 120 गम बूट, दो प्रोजेक्टर, 150 एल ई डी लाइट और दो क्रेन खरीदी गई हैं।